बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पंचायत चुनावः पहले-दूसरे फेज में किन प्रखंडों में होंगे मतदान, देखें पूरी लिस्ट....

बिहार पंचायत चुनावः पहले-दूसरे फेज में किन प्रखंडों में होंगे मतदान, देखें पूरी लिस्ट....

PATNA: बिहार में पंचायत चुनाव की आधिकारिक घोषणा हो गई. राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव 2021 की घोषणा कर दी। राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने पंचायत चुनाव के बारे में जानकारी दी।बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं होगी. प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों  प्रखंडों में चुनाव कराये जायेंगे। प्रथम चरण में कुदरा, दावथ, संझौली, बेलागंज, खिजरसराय,गोविंदपुर, काको, सोनभद्र- वंशी-सुर्यपुर,औरंगाबाद,सिकंदरा,धोरैया और तारापुर शामिल है।  

दूसरे चरण में शामिल प्रखंड

वहीं द्वितीय चरण में राजपुर, पीरो, दुर्गावती, रोहतास,नौहट्टा, पालीगंज, थरथरी-गिरियक, टिकारी, गुरारू, कौवाकोल, नवीनगर, घोषी,अरवल, मांझी, सिवान सदर, विजयीपुर, हाजीपुर, मड़वन, सरैया, मधुबन, फेनहारा, तेतरीया,चनपटिया, चोरौत,नानपुर, बेनीपुर, अलीनगर, पंडौल, रहिका, ताजपुर, पूसा, समस्तीपुर, प्रतापगंज, कहरा, मधेपुरा, बनमनखी, कुर्सेला, कटिहार, हसनगंज, गंड़खोरा, भरगामा, भगवानपुर, परबत्ता, टेटियाबंबर, ई. अलीगंज, जगदीशपुर और बांका शामिल है। 


 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं

बिहार के बाढ़ प्रभावित 28 जिलों में प्रथम चरण में वोटिंग नहीं होगी. इनमें बक्सर, भोजपुर, पटना, नालंदा, सारण, सिवान, गोपालगंज, वैशाली, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया एवं भागलपुर शामिल हैं. प्रथम चरण में 24 सितंबर को 10 जिलों के 12 प्रखंड, द्वितीय चरण में 29 सितंबर को 34 जिलों के 48 प्रखंड, तृतीय चरण में 8 अक्टूबर को 35 जिला के 50 प्रखंड, चौथे चरण में 20 अक्टूबर को 36 जिला के 53 प्रखंड में चुनाव होंगे. वहीं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंड,छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंड,सातवें चरण में 37 जिले में 63 प्रखंड,आठवें चरण में 36 जिला के 55 प्रखंड, नौवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंड,10 वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंड और 11 वे चरण में 20 जिलों में 38 प्रखंडों में मतदान होंगे।  

राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि हरेक जिले में 10 चरण में मतदान होंगे। पंचायत चुनाव को लेकर 1 लाख 13 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सात प्रखंडों में 2 चरण में चुनाव कराये जायेंगे। बिहार में 534 प्रखंड,8072 पंचायत हैं। 6.38 करोड़ वोटर हैं. 3.35 करोड़ पुरूष और 3.03 करोड़ महिला वोटर हैं। बिहार में 8072 मुखिया के लिए चुनाव होंगे। कुल 2लाख 55 हजार 22 पदों के लिए मतदान होंगे। पंचायत चुनाव में 6 पदों के लिए वोटिंग होगी। जिसमें 4 पदों के लिए ईवीएम से वहीं 2 पदों के लिए बैलेट पेपर से चुनाव होंगे.  चुनाव में 2.56 लाख ईवीएम की आवश्यकता थी जिसके एवज में 2 लाख 51 हजार ईवीएम की उपलब्धता हो सकी है

Suggested News