बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR PANCHAYAT : चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में ग्रामीण सरकार चुनने के लिए आज होगा मतदान, 62 लाख 80 हजार 960 लोग करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग

BIHAR PANCHAYAT  : चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में ग्रामीण सरकार चुनने के लिए आज होगा मतदान, 62 लाख 80 हजार 960 लोग करेंगे अपने अधिकार का प्रयोग

PATNA : बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए आज मतदान कराया जाएगा। इस दौरान 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होगा।  इस चरण में 11,318 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। इसमें 62 लाख 80 हजार 960 मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इनमें 32 लाख 96 हजार 329 पुरुष व 29 लाख 84 हजार 415 महिला मतदाता और अन्य 216 मतदाता शामिल हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न होगा। इस दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं।

निर्वाचन आयोग के अनुसार चौथे चरण में 88 हजार 137 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। इनमें 41,410 पुरुष एवं 46,727 महिला उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण में 3220 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 115, ग्राम कचहरी पंच के 3104 और मुखिया सीट के एक उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में 147 सीटों के लिए किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। इनमें सात सीट ग्राम पंचायत सदस्य के और 

24,586 सीटों के लिए होना है चुनाव

 चौथे चरण के पंचायत चुनाव में कुल 24,586 सीटों के लिए चुनाव होना है। इनमें ग्राम पंचायत सदस्य के 10,888, मुखिया के 799, पंचायत समिति सदस्य के 1093, जिला परिषद सदस्य के 119, ग्राम कचहरी पंच के 10,888 और ग्राम कचहरी सरपंच के 799 सीटों के लिए चुनाव होना है।

वोगस वोटिंग रोकने के लिए पूरी व्यवस्था

इस चरण में बोगस वोटिंग को रोकने के लिए सभी मतदाताओं की बायोमेट्रिक जांच की जाएगी। इसके लिए सभी बूथों पर बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था की गई है। इस व्यवस्था के तहत कोई मतदाता दूसरी बार वोट देने के लिए आता है तो उसका सत्यापन के दौरान पहचान तुरंत कर ली जाएगी। इसके अतिरिक्त विभिन्न बूथों से लाइव वेबकर्ॉंस्टग की भी व्यवस्था की गयी है। जिस पर प्रखंड व जिला कंट्रोल रूम सहित राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भी नजर रखी जाएगी।  


Suggested News