बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में मॉब लिंचिंग को लेकर 3 हजार से ज्यादा अभियुक्त बनाए गए, जुलाई से अब तक 14 लोगों की मौत: एडीजी

बिहार में मॉब लिंचिंग को लेकर 3 हजार से ज्यादा अभियुक्त बनाए गए, जुलाई से अब तक 14 लोगों की मौत: एडीजी

PATNA: बिहार पुलिस के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने मॉब लिंचिंग को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। सिर्फ बच्चा चोरी की अफवाह फैलाकर घटना को अंजाम दिया गया है।उन्होंने पटना में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिहार में जुलाई से लेकर अब तक मॉब लिंचिंग से संबंधित 39 मामले सामने आए हैं जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई। 45 लोग घायल हुए हैं।

एडीजी जितेंद्र कुमार ने कहा कि 3000 से ज्यादा अभियुक्त बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि 348 को नामजद आरोपी बनाया गया है। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपना करियर बनाएं। हिंसा में शामिल नहीं हो।

सीआईडी के एडीजी विनय कुमार ने कहा कि मॉब लिंचिंग को लेकर लोगों में जागरुकता आ रही है। उन्होंने कहा कि किसी को भी जान लेने का अधिकार नहीं है। मीडिया से भी लोगों को जागरुक करने की अपील उन्होंने की है।


Suggested News