बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पुलिस मुख्यालय की सफाई, CM नीतीश के गृह जिले में 'जज' की गाड़ी पर नहीं हुई थी फायरिंग

बिहार पुलिस मुख्यालय की सफाई, CM नीतीश के गृह जिले में 'जज' की गाड़ी पर नहीं हुई थी फायरिंग

पटनाः नालंदा जिले के हिलसा व्यवहार न्यायालय के प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश जय किशोर दूबे की गाड़ी में गुरुवार की शाम एक बाइक सवार ने उस समय धक्का मार दी, जब वे अदालत से अपना आवास लौट रहे थे. यह घटना सूर्य मंदिर तालाब के पास घटी.बाइक सवार युवकों ने न्यायाधीश की कार पर ईंट पत्थर से प्रहार कर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसी बीच चालक उनकी कार को लेकर आवास चला गया. इसके बाद बाइक सवार युवक की ओर से आधा दर्जन से अधिक युवकों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हंगामा किया. इसी क्रम में तीन चार चक्र गोलियां भी चलाई गई. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में सनसनी फैल गई। इसी बीच आज शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय ने यह सफाई दी है जज की गाड़ी पर हमला तो हुआ लेकिन फायरिंग नहीं हुई है.

पुलिस मुख्यालय की सफाई


बिहार पुलिस मुख्यालय ने अपनी सफाई में कहा है कि हिलसा अनुमंडल न्यायालय के एडीजे-1 के वाहन पर हमला की जांच एसडीओ और एसडीपीओ से कराई गई .संयुक्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार न्यायाधीश की गाड़ी पर हमला के बाद उस जगह पर गैस गाड़ी के चालक के साथ मारपीट और लूटपाट में फायरिंग की गई। दोनों अलग-अलग घटना है जिसका आपस में कोई संबंध नहीं है. एडीजे-1 की गाड़ी पर हमला के तुरंत बाद उसी जगह पर एक गैस गाड़ी के चालक पंकज कुमार के साथ मारपीट एवं लूटपाट के क्रम में ही अपराधियों ने दो चक्र फायरिंग की थी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है.लिहाजा न्यायाधीश की गाड़ी पर फायरिंग नहीं की गई।

Suggested News