बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार पुलिस ने जारी किया एक साल के अपराध का आंकड़ा, गंभीर अपराधों पर डालिए एक नजर

बिहार पुलिस ने जारी किया एक साल के अपराध का आंकड़ा, गंभीर अपराधों पर डालिए एक नजर

PATNA : आज साल 2019 का अंतिम दिन है. इस मौके पर बिहार पुलिस की ओर से एक साल के अपराध का आंकड़ा पेश किया गया है. जारी किये आंकड़े में कहा गया है कि राज्य में 2 लाख 49 हज़ार 205 संज्ञेय अपराध प्रतिवेदित हुए है. जिसमें हत्या के 2910, डकैती के 354, लूट के 2193, गृहभेदन के 4289, चोरी के 32146, दंगा के 6796, अपहरण के 10149, फिरौती हेतु अपहरण 42, 

इसे भी पढ़े : मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस जेल से 7 अपराधकर्मी किये जायेंगे दूसरे जेलों में शिफ्ट, देखे लिस्ट

बलात्कार के 1375 मामले दर्ज किये गए हैं.,वहीँ रोड डकैती के 183, रोड लूट के 1890, बैंक डकैती के 9 और बैंक लूट के 4 काण्ड प्रतिवेदित हुए है. वहीँ 2 लाख 29 हज़ार 386 अपरधियों की गिरफ्तारी की गयी. साथ ही 5726 अति सक्रिय अपराधियों की गिरफ्तारी की गयी है.

इसे भी पढ़े :  मुज़फ़्फ़रपुर में बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम

 इसके साथ ही 377 उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिरौती के अपहरण के मामले में 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस मुठभेंड में कुल 10 अपराधियों को पुलिस ने मार गिराया है. 3126 हथियारों की बरामदगी की गयी है जिसमें 25 रेगुलर हथियार है. 

इसे भी पढ़े : कांग्रेस नेता राकेश यादव की हत्या को लेकर निकाला गया कैंडल मार्च, सीबीआई जांच की मांग

पुलिस ने 15, 795 कारतूस बरामद किया है. वहीँ 72 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है. उधर पुलिस ने 9 करोड़ 24 लाख 95 हज़ार 821 रूपये बरामद किये है. जिसमें नेपाली, थाई और डॉलर शामिल है. 36. 71 किलो सोना बरामद किया गया. वहीँ 73 किलो के करीब चाँदी बरामद किया गया है. उधर पुलिस ने 19 लाख 31 हज़ार 200 रूपये नकली नोट बरामद किया है. 

पटना से देबांशु प्रभात की रिपोर्ट 


Suggested News