बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLICE : बालू माफियाओं में थानेदार का था खौफ, बिना चढ़ावा नहीं हो सकता था कोई ट्रक पार

BIHAR POLICE : बालू माफियाओं में थानेदार का था खौफ, बिना चढ़ावा नहीं हो सकता था कोई ट्रक पार

PATNA : रिश्वत लेने के मामले में निगरानी के हत्थे चढ़े दीदारगंज के थानेदार राजेश कुमार के कारस्तानियों की पोल खुलने लगी है। रिश्वत के पैसों के साथ पकड़े गए दारोगा के बारे में बताया जा रहा है कि उनके क्षेत्र में सभी ट्रांसपोर्टरों में खौफ था और थाने में बिना पैसे चढ़ाए कोई भी ट्रक वहां से गुजर नहीं सकता था। 

बताया गया कि थानेदार ने  बालू माफिया के लिए प्रति ट्रक के हिसाब से 10 हजार रुपए की एक राशि तय कर दी थी, अगर पैसा देने से किसी ट्रांसपोर्टर ने इनकार किया तो उनकी ट्रक को नहीं चलने की धमकी दी जाती थी। जिसमें खुद थानेदार राजेश कुमार और उसके साथ पकड़े गए बॉडिगार्ड विवेक कुमार बड़ी भूमिका निभाते थे। जिसके कारण ट्रांसपोर्टरों के निशाने पर थानेदार आ गए थे। 

घर से मिली पांच लाख की रकम

इससे पहले थानेदार राजेश कुमार की बिस्कोमान कॉलोनी आवास में छापेमारी के लिए पहुंची निगरानी की टीम देर रार पूरे घर की तलाश करती रही। जिसमें बताया जा रहा है कि साढ़े पांच लाख से अधिक कैश सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले हैं। फिलहाल इस कार्रवाई के बाद निगरानी की टीम गिरफ्तार थानेदार से पूछताछ में जुटी है।


 


Suggested News