बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR POLITICS: अब सरकार पर होगा तीन गुना अधिक हमला, जदयू की तुलना में राजद ने तीन गुना अधिक लोगों को सौंपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी

BIHAR POLITICS: अब सरकार पर होगा तीन गुना अधिक हमला, जदयू की तुलना में राजद ने तीन गुना अधिक लोगों को सौंपी प्रवक्ता की जिम्मेदारी

PATNA : तेजस्वी यादव ने पार्टी के नए प्रवक्ताओं की सूची जारी कर दी है। पहली बार पार्टी ने अपने प्रवक्ताओं की लिस्ट में 21 लोगों को मौका दिया है। जिसमें कई नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। जहां पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में सांसद मनोज झा और नवल किशोर यादव को बरकरार रखा गया है। वहीं प्रदेश प्रवक्ता के रूप में 19 लोगों का चयन किया गया है। इन प्रवक्ताओं को तीन ग्रुप ए,बी और सी में बांटा गया है। 

पिछले दो दिन से राजद अध्यक्ष तेजस्वी यादव अपने सभी प्रवक्ताओं के साथ मीटिंग कर  रहे थे। माना जा रहा है कि इस मीटिंग में पार्टी के नई टीम को लेकर सुझावों पर विचार किया गया। जिसके बाद उन नामों की घोषणा की गई, जो पार्टी के काम को जनता के बीच रखने का काम करेंगें


चार महिलाओं को मौका 

राजद ने पहली बार चार महिलाओं को प्रदेश प्रवक्ता के रूप में चयनित किया है। इनमें सारिका पासवान, एज्या यादव, रितु जायसवाल और आभा रानी का नाम शामिल है। माना जा रहा है यह चारों महिला नेत्री पार्टी के काम को लेकर हमेशा से मुखर रही हैं।

जदयू से लगभग तीन गुना

तीन दिन पहले ही जदयू ने अपनी संसदीय टीम की घोषणा की थी, जिसमें सिर्फ सात लोगों को ही पार्टी प्रवक्ता की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जबकि तेजस्वी ने उससे तीन गुना अधिक लोगों को मौका दिया है। जाहिर है कि अब सरकार के काम पर तेजस्वी की टीम का हमला भी तीन गुना अधिक होगा>

 ग्रुप में रोस्टर का निर्धारण

सबसे खास बात है कि तेजस्वी ने अपने प्रवक्ताओ के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं। इनमें ए ग्रुप में रखे गए प्रवक्ताओं को सप्ताह के सभी दिन मीडिया के बीच जाने की अनुमति दी गई है। वहीं बी ग्रुप में रखे गए प्रवक्ताओं सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ही अपनी बात रखने का अधिकार होगा। इसी तरह सी ग्रुप के प्रवक्ताओं को दो दिन ही सरकार का पक्ष रखने का अधिकार दिया गया है। 

पार्टी में किसे बनाया गया प्रवक्ता

राष्ट्रीय प्रवक्ता – मनोज झा, नवल किशोर यादव

प्रदेश प्रवक्ता – A ग्रुप  - शक्ति यादव, मृत्युंजय तिवारी, प्रशांत कुमार मंडल, एसएम अनवर हुसैन, बंटू सिंह, ऐजाज अहमद, संजीव सहाय, सारिका पासवान, चितरंजन गगन 

प्रदेश प्रवक्ता – B ग्रुप – भाई विरेंद्र ( मुख्य प्रवक्ता), रामानुज प्रसाद, एज्या यादव, डॉ. सेवा यादव, 

प्रदेश प्रवक्ता – C ग्रुप – कुमार सर्वाजीत, अख्तरुल इस्लाम शाहीन, समीर कुमार महासेठ, रितु जायसवाल, आभा रानी, इकबाल मोहम्मद शमी


Suggested News