बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने की मांग, 15 मई तक 33% उपस्थिति वाले विस्तारीकरण का पत्र जारी करें शिक्षा विभाग

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने की मांग, 15 मई तक 33% उपस्थिति वाले विस्तारीकरण का पत्र जारी करें शिक्षा विभाग

PATNA : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदारनाथ पांडे सदस्य बिहार विधान परिषद एवं प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने संयुक्त बयान में कहा है कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के ज्ञापांक 171/2016/922 दिनांक 15 अप्रैल 2021 द्वारा सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों में 33% की उपस्थिति शिक्षकों को बारी-बारी से निर्धारित की गई है. 

संघ की ओर से कहा गया की उक्त पत्र में पहले से पत्रांक 908 दिनांक 10 अप्रैल 2021 द्वारा 18 अप्रैल 21 तक संस्थानों में शिक्षण कार्य बंद करने का निर्देश था. लेकिन अब इसका विस्तारीकरण करते हुए सरकार द्वारा 15 .05.2021 कर दिया गया. पूर्व के विभागीय पत्र में प्रधानाध्यापक, प्राचार्य, प्रभारी प्रधानाध्यापक को इस 33% के दायरे में शामिल नहीं किया गया है. जिससे इस कोटि के शिक्षकों में काफी असंतोष है. 

संघ ने मांग किया है कि 15 मई 2021 तक 33% की उपस्थिति वाले विस्तारीकरण का पत्र निर्गत किया जाए. ताकि शिक्षण संस्थाओं से जुड़े सभी शिक्षकों को भी इसका लाभ पूर्व की भांति मिलता रहे.  

Suggested News