बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार की बेटी चली तो थी दरोगा बनने, हो गई विकलांग, ट्रेन में झपट्टा मार गिरोह का हुई शिकार

बिहार की बेटी चली तो थी दरोगा बनने,  हो गई विकलांग, ट्रेन में झपट्टा मार गिरोह का हुई शिकार

मुजफ्फरपुर- अब यू ही नहीं कहा जाता की बिहार बेटियो के लिए सुरक्षित नहीं हैं जी हां बिहार एक एक बेटी अपने दिल में कई सपना संयोग चली थीं दरोगा बनने लेकीन बन गई विकलांग जिसके बाद उस बेटी और उसके परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो रहा हैं. आपकों बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर बेतिया रेल खंड के सुगौली स्टेशन के पास की है जहां पूर्वी चंपारण के पलनमा थाना क्षेत्र के उचीडीह निवासी प्रमोद पाण्डे के पुत्री सलोनी कुमारी रविवार को सुबह तक़रीबन 5 बजे अपने घर से निकली और भसनाडीह स्टेशन से ट्रेन पड़कर मोतिहारी के लिए निकली जहा ंसे वह अपने फुआ के लड़का के साथ पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया जाती जहां वह दरोगा बहाली की परीक्षा में शामिल होती लेकिन उसे क्या पता था की उसका यह सपना सिर्फ सपना ही बनकर रह जाएगा और हुआ भी कुछ यूं ही

वहीं पूरे मामले को लेकर जब हमने पीड़ित युवती के भाई से फोन पर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उनकी बहन रविवार की सुबह 5 बजे घर से निकली थी और पैसेंजर ट्रेन पकड़ कर मोतिहारी जा रही थी. जहां से उसे फूआ के लड़के के साथ पूर्वी चंपारण के तुरकौलिया में दरोगा बहाली की परीक्षा में शामिल होना था वही सुगौली स्टेशन के पास वह ट्रेन के गेट के पास बैठी हुई थी और फोन पर किसी से बातचीत कर रही थी इसी दौरान झपट्टा मार गिरोह के कुछ सदस्य उसका मोबाइल छीनकर भागने लगे जिसका उनकी बहन सलोनी कुमारी ने विरोध किया इसी क्रम में उनकी बहन ट्रेन से नीचे गिर गई और अपना पैर और हाथ गवा बैठी

 वही इस पूरे घटनाक्रम के बाद घायल सलोनी कुमारी के गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां गंभीर स्थिति में उसका इलाज चल रहा है वही इस घटना के बाद घायल सलोनी कुमारी के पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है तो जहां एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगती है तो वहीं अब बिहार में बेटी सुरक्षित नहीं है तो क्या अब यह मानना सही नहीं होगा कि बिहार में एक बार फ़िर बेटिया सुरक्षित नहीं है.



Suggested News