बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

15 करोड़ पहुंची बिहार की आबादी, जेंडर रेशियो के अनुसार लाखों युवकों को नहीं मिलेगी दुल्हन

15 करोड़ पहुंची बिहार की आबादी, जेंडर रेशियो के अनुसार लाखों युवकों को नहीं मिलेगी दुल्हन

पटना. बिहार निर्वाचन विभाग ने प्रदेश की नई मतदाता सूची प्रकाशन कर दिया है. राज्य भर में कुल 12 लाख 35 हजार 781 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. वहीं दो लाख 48 हजार 819 मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. अंतिम मतदाता सूची में कुल 9 लाख 86 हजार 962 नये मतदाताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है.

युवकों नहीं मिलेगी दुल्हन

राज्य में मतदाता सूची के अनुसार मतदाता जेंडर रेशियो में एक फीसदी का सुधार दर्ज किया गया. ताजा रिपोर्ट के अनुसार मतदाता सूची में जेंडर रेशियो 904 है, जो पिछले मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान एक हजार पुरुष मतदाताओं पर 903 महिला मतदाता थी. वहीं वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राज्य में लिंगानुपात 918 है. इस आंकड़े का विश्लेषण किया जाय तो बिहार के लाखों युवकों को दुल्हन नहीं मिल सकती है.

राज्य में अब कुल मतदाताओं की संख्या अब 7 करोड़ 63 लाख 28 हजार 679 हो गयी है. इसमें 4 करोड़ 77 हजार 700 पुरुष मतदाता, जबकि 3 करोड़ 62 लाख 48 हजार 239 महिला मतदाता और 2740 अन्य मतदाता शामिल हैं. राज्य में बूथों की संख्या 77 हजार 221 है.

भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर बुधवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने लंबित जनगणना को आधार बनाकर बिहार की अनुमानित आबादी करीब 15 करोड़ घोषित कर दी है. इसके साथ राज्य की जनसंख्या 14 करोड़ 91 लाख 41 हजार 337 हो गई है. पुरुष 7 करोड़ 54 लाख 93 हजार 251 और महिला की आबादी 7 करोड़ 36 लाख 48 हजार 86 हैं.  


Suggested News