बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार सचिवालय सेवा का जल्द बदलेगा संवर्ग का स्वरूप, बढ़ेंगे 965 पोस्ट

बिहार सचिवालय सेवा का जल्द बदलेगा संवर्ग का स्वरूप, बढ़ेंगे 965 पोस्ट

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : बिहार सचिवालय सेवा जल्द ही नए स्वरूप में दिखेगा. 2007 में इस सेवा का गठन किया गया था, लेकिन इसके बाद से पहली बार 2019 में इसकी पद संख्या में बढ़ोतरी होने जा रही है. पद बढ़ोतरी करने को लेकर पद वर्ग समिति की बैठक हो चुकी है, जिसमें इस पर मंजूरी मिल गयी है. जल्द जी इस पर कैबिनेट की अंतिम मुहर लगने वाली है. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार सचिवालय सेवा में सहायक से लेकर संयुक्त सचिव तक के चार हजार 279 पद मौजूद हैं, जिसमे करीब 965 पदों की बढ़ोतरी होने जा रही है. सेवा संवर्ग में पदों की संख्या पांच हजार 244 हो जाएगी. इसमें सबसे ज्यादा सहायकों के पदों में करीब 600 की बढ़ोतरी होने की सम्भावना है. ऐसी तरह प्रशाखा पदाधिकारी के पदों में 182, अवर सचिव के पदों में 116, उपसचिव के पदों में 57 और संयुक्त सचिव के पद में 10 ही संख्या में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है. 

सरकार के स्तर से इस पर मुहर लगने के साथ ही सचिवालय सेवा संवर्ग का पहली बार पुनर्गठन हो जाएगा. वर्त्तमान में सचिवालय सेवा संवर्ग के कर्मियों की संख्या पांच हजार से ज्यादा है, जिन्हे इससे सीधा लाभ होगा. 

Suggested News