बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR : साहब जिले के आरटीओ हैं! इनके खिलाफ कुछ किया तो पब्लिक के बीच गाली गलौच तो कुछ नहीं लात घूंसे चलाने से भी नहीं करते परहेज

BIHAR : साहब जिले के आरटीओ हैं! इनके खिलाफ कुछ किया तो पब्लिक के बीच गाली गलौच तो कुछ नहीं लात घूंसे चलाने से भी नहीं करते परहेज

AAURANGABAAD :  औरंगाबाद का एक दबंग अधिकारी अनिल कुमार सिन्हा जिन्हें जिला परिवहन पदाधिकारी का पद मिला हुआ है उसकी जुबान निरीह पब्लिक के सामने गाली गलौज से खुलती है और हाथ पैर तक चलाने से बाज नही आते। कोरोना के नाम पर शहर की सड़कों कानून अपने हाथ मे लेकर इसकी गुंडागर्दी दिखती है। किसी गाड़ी वाले के साथ गाली गलौज और मारपीट करना इनके हर दिन की बात हो गई है। साहब को अपने खिलाफ नाफरमानी बिल्कुल पसंद नहीं है।

गुरुवार की शाम भी इन्होंने अपने दबंगई का परिचय दिया और एक वाहन को रुकवाकर सीधे गाली से ही बात किया। इनकी यह गतिविधि कैमरे में कैद हो गयी। जो अब वायरल हो गई है। वीडियो शहर के व्यस्त माने जानेवाले रमेश चौक का है, जहां आरटीओ महोदय एक स्कॉर्पियो को रुकवाते हैं और उसके साथ गालीगलौज शुर कर देते हैं। यहां के लोगों का कहना है कि आरटीओ साहब के लिए यह कोई नई बात नहीं है।
पिछले वर्ष भी इन अधिकारी से प्रवासी मजदूरों ने रोटी मांगी थी तो को गाली देकर थप्पड़ भी चलाए थे लेकिन आज तक इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नही हुई और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। लेकिन, इस घटना के बाद भी उनकी आदतों में सुधार नहीं हुआ। बहर हाल इन अधिकारियों की ऐसी करतूत पर जिले के वरीय अधिकारियों ने कार्रवाई की बात तो जरूर कही थी। लेकिन, वह भी सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई थी अब देखना यह होगा कि इस बार इन अधिकारियों को ऊपर किस तरह की कार्रवाई होती है या फिर कागजों में सिमट कर रह जाएंगे

Suggested News