बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, 7 नवंबर को आयोजित होना वाला था STET एक्जाम

बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित, 7 नवंबर को आयोजित होना वाला था STET एक्जाम

PATNA: बड़ी खबर शिक्षा विभाग से आ रही है जहां माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के आयोजन पर ग्रहण लग गया है ।पहले 7 नवंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी, लेकिन बिहार बोर्ड में इस परीक्षा को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया है।

 बिहार बोर्ड ने जानकारी दी है कि एसटीईटी परीक्षा एवं शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 के आयोजन की तिथि आगे निर्धारित की जाएगी। बिहार बोर्ड ने कहा है कि एसटीईटी की परीक्षा 7 नवंबर को प्रस्तावित थी ,लेकिन पटना हाईकोर्ट ने एसटीटी परीक्षा 2019 में अधिकतम आयु सीमा में वृद्धि करने का आदेश दिया है । पटना हाई कोर्ट के पारित न्यायादेश के संबंध में बिहार बोर्ड ने शिक्षा विभाग से मार्गदर्शन मांगा है। शिक्षा विभाग ने विधि विभाग से परामर्श मांगा है। 

अब विधि विभाग से प्राप्त परामर्श के आधार पर बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक योग्यता परीक्षा 2019 के आयोजन की तिथि निर्धारित की जाएगी ।बिहार बोर्ड ने कहा है कि उक्त वर्णित तथ्यों के आलोक में 7 नवंबर को प्रस्तावित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा स्थगित की जाती है।

Suggested News