बिहार एसटीएफ की टीम को मिली बड़ी कामयाबी, एक लाख के इनामी कुख्यात नक्सली गोपाल दास को किया गिरफ्तार

PATNA : बिहार एसटीएफ की विशेष टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। विशेष टीम ने एक लाख के इनामी कुख्यात नक्सली गोपाल दास को बक्सर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। कुख्यात नक्सली गोपाल दास मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के गोवाडा गांव का निवासी है। 


गिरफ्तार नक्सली पर 2018 में मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थाना अंतर्गत राम कृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के चार मजदूरों को फिरौती के लिए अपहरण करने का आरोप है। 

साथ ही इस पर कंपनी के चार पोकलेन, दो हाईवा और एक मोटरसाइकिल को जला देने का भी आरोप है। गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ मुंगेर जिले में कई थानों में कई कांड दर्ज है।

पुलिस इन मामलों को लेकर पिछले कई सालों से गोपाल दास की तलाश कर रही थी। मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ में गोपाल दास ने कई अहम जानकारी पुलिस को दी है। जिसके इनपुट के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट