Bihar teacher news: बिहार विधान परिषद में शिक्षा समिति का गठन..अध्यक्ष समेत 8 सदस्य होंगे, करेंगे यह काम....

Bihar teacher news: बिहार विधान परिषद में शिक्षा समिति का गठ

PATNA:  बिहार के नियोजित शिक्षक हों या स्थाई,सभी शिक्षकों का मुद्दा विधान परिषद में जोर-शोर से उठाया जाता है. शिक्षक-स्नातक कोटे के चुनकर विधान परिषद पहुंचने वाले सदस्य शिक्षकों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हैं. शिक्षा-शिक्षकों के मुद्दे पर तो सत्ता पक्ष के सदस्य भी सरकार को घेरने से बाज नहीं आते. सदस्य शिक्षकों की बुनियादी समस्याओं पर सदन के अंदर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हैं. इसी कड़ी में विधान परिषद सभापति ने शिक्षा समिति का गठन किय़ा है. यह समिति शिक्षा संबंधी बिंदुओं पर रिपोर्ट तैयार कर सभापति के समक्ष रखेगी,ताकि आगे की कार्रवाई हो सके. 

बिहार विधान परिषद में शिक्षा समिति का गठन किया गया है. इसमें अध्यक्ष समेत कुल 8 सदस्य होंगे. इस संबंध में विधान परिषद सचिवालय की तरफ से आज 17 सितंबर को अधिसूचना जारी कर दी गई है. सभापति की अनुशंसा के बाद यह समिति गठित की गई है. जिसमें उपसभापति प्रोफेसर रामवचन राय को अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि डॉ संजीव कुमार सिंह संयोजक होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधान पार्षद डॉ मदन मोहन झा सदस्य, नवल किशोर यादव सदस्य, प्रोफेसर वीरेंद्र नारायण यादव सदस्य, सर्वेश कुमार सदस्य, निवेदिता सिंह सदस्य और कुमार नागेंद्र को सदस्य बनाया गया है. नवगठित शिक्षा समिति अपनी आंतरिक बैठक में शिक्षा से संबंधित विषय पर रिपोर्ट तैयार करेगी. साथ ही सभापति के आदेश पर आगे की कार्रवाई करेगी.

NIHER