PATNA : बिहार TRE -3 के पेपर लीक के तार मध्य प्रदेश से जुड़ गए हैं। यहां उज्जैन से पेपर लीक गिरोह में शामिल पांच लोगों गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों में एक महिला भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह सभी पेपर लीक गिरोह में शामिल थे।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सभी लोग बिहार के ही रहनेवाले हैं। फिलहाल, इन सभी का ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया गया है. उनसे अहम सबूत जुटाए गए. एसआईटी द्वारा आगे की पूछताछ और अनुवर्ती कार्रवाई जारी है। सोमवार को पटना कोर्ट में पेश किया जाएगा
बता दें कि बीते माह 15 मार्च को शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा ली गई थी। लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले ही झारखंड के हजारीबाग से पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था। जिनके पास परीक्षा के पेपर भी मिले थे। बताया गया कि यह सभी यहां परीक्षा की तैयारी के लिए आए थे, जो सॉल्वर गैंग द्वारा दिए गए थे। बाद में जांच के दौरान यह पेपर बीपीएससी के पेपर से पूरी तरह से मिलते जुलते पाए गए। जिसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया था।
REPORT - ANIL KUMAR