बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार तैलिक साहू सभा पटना द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया राशन का वितरण

बिहार तैलिक साहू सभा पटना द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच किया गया राशन का वितरण

PATNA : कोरोना वायरस जैसी महामारी के कारण आज लोग घरो मे रहने को विवश है. ठेले, खोमचे व दैनिक कामगारो के सामने आजीविका का संकट उत्त्पन्न हो गया है. इसलिये आपदा की इस घड़ी में बिहार तैलिक साहू सभा द्वारा साहू समाज भवन बिहारी साव लेन पटना में जरूरतमंद लोगों के बीच साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू  द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया. 


प्रदेश अध्यक्ष रणविजय साहू ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए कोई भी व्यक्ति भूखा ना रह जाए. इस बात का ध्यान रखते हुए 300 जरुरतमंद लोगो के बीच राशन का वितरण किया गया. अभी तक 4 टन खाद्य सामग्री का वितरण किया जा चुका है और आगे भी इस तरह का कार्यक्रम होता रहेगा.समाज के लोगों से आग्रह किया कि सक्षम व्यक्ति इस कार्यक्रम में आगे आकर गरीबों को मदद करें. 


इस राहत सामग्री वितरण के मौके पर सभा के संगठन मंत्री विष्णु प्रसाद, भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष  अनिल कुमार, संचालन समिति के अध्यक्ष रघुनाथ साह एवं विश्वनाथ गुप्ता, रामचंद्र प्रसाद, विमल कुमार, संदीप शेखर गुप्ता,सिमी प्रसाद, मनोज कुमार साहू, संजय कुमार, रूपा गुप्ता, सहित समाज के लोग उपस्थित थे. 

Suggested News