बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार में एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, संख्या बढ़ कर हुई 34

बिहार में एक बार फिर से दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, संख्या बढ़ कर हुई 34

PATNA: 48 घंटों के बाद एक बार फिर से बिहार में कोरोना पॉजिटिव का मरीज मिला है। जांच में 2 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिला है। 

 इस संबंध में स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव ने संजय कुमार ने पुष्टि कर दी है उन्होंने बताया कि दोनों महिला मरीज हैं, जिनकी उम्र 45 साल और 22 साल है  ये दोनों पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आयी थीं जो 23 मार्च को मिडिल ईस्ट का ट्रेवल की थीं।

इसके पहले कोरोना संक्रमण को रोकने में बिहार की कामयबी की यह अच्‍छी खबर थी कि राज्‍य में बीते दो दिनों से एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं मिला था. 

 स्‍वास्‍थ हो चुके 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज

मंगलवार को अपराह्न काल में भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल में इलाज करा रहे कोरोना संक्रमित छह मरीजों में से दो काे ठीक होने पर डिस्‍चार्ज कर दिया गया। इसके साथ राज्‍य में स्‍वस्‍थ हो चुके कोरोना मरीजों की संख्‍या 10 हो चुकी है। देर शाम तक चार और मरीजों को डिस्‍चार्ज किए जाने की उम्‍मीद है।

Suggested News