बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अप्रशिक्षित शिक्षकों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई… शिक्षा विभाग ने 1 हफ्ते में सभी DEO से मांगी सूची

अप्रशिक्षित शिक्षकों पर अब तक क्या कार्रवाई हुई… शिक्षा विभाग ने 1 हफ्ते में सभी DEO से मांगी सूची

PATNA: बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत प्रशिक्षित शिक्षकों की सूची मांगी है। शिक्षा विभाग ने वैसे अप्रशिक्षित शिक्षक जो 31 मार्च 2019 तक डीईएलईडी प्रारंभिक स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किया है की सूची सभी डीईओ से मांगी है।जो D.EL.ED नही हैं उनको सेवा से हटाना है।

 अब प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि 31 मार्च 2019 के बाद सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों की सेवा समाप्त करने की दिशा में की गई कार्रवाई के संबंध में अद्यतन प्रतिवेदन 1 हफ्ते के भीतर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

 प्राथमिक शिक्षा निदेशक डॉ रंजीत कुमार सिंह ने कहा है कि 31 मार्च 2019 तक सभी राज्य के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यरत अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रारंभिक व स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान कर दिया जाना है। उक्त अवधि के बाद अर्थात 1 अप्रैल 2019 से किसी भी अप्रशिक्षित शिक्षक को सेवा में कार्यरत नहीं रखा जाएगा एवं उन्हें सेवा मुक्त करने की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।


Suggested News