बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने की जोरदार तैयारी

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से, सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने की जोरदार तैयारी

पटना : बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू होगा। यह 31 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 22 बैठकें होंगी। चुनावी साल में बजट सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। विपक्ष ने राज्यहित के मुद्दों पर सरकार को सदन में घेरने का ऐलान किया है। वहीं सत्ता पक्ष ने राज्य सरकार के बेहतर कार्यों को हथियार बनाकर विपक्ष को सदन में करारा जवाब देने की रणनीति बनायी है। 

बजट सत्र के पहले दिन बिहार विधान सभा के विस्तारित भवन में राज्यपाल फागू चौहान बिहार विधानसभा तथा बिहार विधान परिषद के सदस्यों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। उसके बाद दोनों सदनों की औपचारिक कार्यवाही आरंभ होगी। सोमवार को ही सरकार द्वारा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जाएगा। शोक प्रस्ताव के बाद पहले दिन की सभा समाप्त हो जाएगी। 

सोमवार को ही शाम को 4 बजे से विधानसभा भवन के 100 वर्ष पूरा होने के अवसर पर सेंट्रल हॉल में ‘दास्तान ए जालिया’ और ‘दास्तान ए चौबोली’ नामक किस्सागोई कार्यक्रम आयोजित होगा। मंगलवार को उप मुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी 2020-21 का राज्य का बजट पेश करेंगे। संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार ने रविवार को कहा कि सदन का सफलतापूर्वक संचालन के लिए सरकार तैयार है। सरकार विपक्ष की हर बात सुनेगी और राज्यहित के मुद्दों पर चर्चा के लिए भी तैयार है।

Suggested News