बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानसभा उपचुनाव: 19 वें राउंड में तारापुर में पिछड़ी राजद, 20 वें राउंड तक जदयू 1594 वोटों से आगे

बिहार विधानसभा उपचुनाव: 19 वें राउंड में तारापुर में पिछड़ी राजद, 20 वें राउंड तक जदयू 1594 वोटों से आगे

पटना. बिहार विधानसभा उपचुनाव की एक सीट का परिणाम जारी कर दिया गया है. कुशेश्वरस्थान सीट से जदयू अमन भूषण हजारी 12696 वोटों से जीत गए हैं. वहीं तारापुर सीट पर राजद जदयू से पीछे हो गयी है. 19 वें चरण में जदयू के राजीव कुमार सिंह राजद के अरुण कुमार साह से 843 वोटों से आगे हो गये हैं. वहीं 20 वें चरण में जदयू राजद से 1594 वोटों से आगे हो गयी है. 17 चरण की गिनती के बाद राजद के प्रत्याशी अरुण साह मात्र 486 वोटों से जदयू के प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह आगे थे. यहां राजद के प्रत्याशी अरुण कुमार की बढ़त लगातार कम हो रही थी. 

तारापुर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना के 16वे राउंड की गिनती हुई. 16वे राउंड तक राजद के उम्मीदवार अरुण साह को 44537 मत और जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह को 42970 मत मिले हैं. वहीं 17 वें राउंड में राजद प्रत्याशी को  46244 और जदयू प्रत्याशी को 45763 वोट मिले हैं. 17 वें राउंड तक राजद के प्रत्याशी मात्र 481 वोटों ही से आगे हैं.

बता दें कि उपचुनाव में सौ फीसदी जीत के रिकॉर्ड बनाने उतरी राजद को कुशेश्वरस्थान से बड़ा झटका लगा है. यहां जदयू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखने में कामयाब हुई है. 23 राउंड की गिनती के बाद पूर्व विधायक शशि भूषण हजारे के बेटे अमन भूषण हजारी ने राजद को करारी शिकस्त दी है. शुरुआती चार राउंड में पिछड़ने के बाद जदयू प्रत्याशी ने जो लीड लिया, वह मतगणना पूरी होने तक जारी रही. इस दौरान हर राउंड की गिनती के बाद दोनों प्रत्याशियों के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा था.



Suggested News