बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार के सभी विधायकों-विधान पार्षदों को लगेगा कोरोना टीका, विधानसभा में कल से शुरू होगा टीकाकरण

बिहार के सभी विधायकों-विधान पार्षदों को लगेगा कोरोना टीका, विधानसभा में कल से शुरू होगा टीकाकरण

PATNA. बिहार केे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत सभी विधायकों-विधानपार्षदो को कोरोना का टीका लगेगा। विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के पहल पर बिहार  सरकार द्वारा कल  01 मार्च से बिहार विधानसभा परिसर में बिहार विधानमंडल के सभी सदस्यों का कोरोना टीकाकरण होगा। विधायकों के अलावे बिहार विधानसभा तथा बिहार विधान परिषद् सचिवालय के पदाधिकारियों और कर्मचारीगण के बीच  कोरोना टीकाकरण का कार्य किया जायेगा ।


बता दें कि विधानसभा में तीन दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस बात की घोषणा की थी कि विधानमंडल के दोनों सदनों में जल्द ही कोरोना के टीकाकरण की व्यवस्था की जाएगी. जिसके लिए उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से बात करने की जानकारी दी थी।

गौरतलब है कि आगामी एक मार्च से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का कोरोना टीकाकरण शुरू किया जा रहा है, साथ ही प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना वैक्सीनेशन को मंजूरी दे दी गई है। यहां 250 रुपए में वैक्सीन लगवाया जा सकता है।

Suggested News