बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानपरिषद में शिक्षा मंत्री बोले-सभी सदस्यों ने भितरिया बात बताया है, हम भी भितरिया बात कहना चाहते हैं...

विधानपरिषद में शिक्षा मंत्री बोले-सभी सदस्यों ने भितरिया बात बताया है, हम भी भितरिया बात कहना चाहते हैं...

PATNA: विधानपरिषद में आज हाईस्कूलों में लैब उपकरण में हुए फर्जीवाडा का मामला उठा।सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने सवाल उठाया कि शिक्षा विभाग के अधिकारी लेने-देन कर इस योजना में भारी फर्जीवाड़ा किए हैं।कमीशन के चक्कर में लैब की राशि का बंदरबांट कर लिया गया है।

विधानपार्षदों ने कहा कि प्रयोगशाला उपकरण में भारी उगाही हुई है।कई सदस्यों ने कहा कि इसमें भितरिया बात है जो यहां पर नहीं कहा जा सकता। सदस्यों ने सवाल उटाया कि कमीशन के चक्कर में डीईओ शिक्षक का वेतन बंद किए हुए हैं।

शिक्षा मंत्री ने सदस्यों के भितरिया बात पर कहा कि जब सदस्यों ने भितरिया बात कही है तो हमें भी भितरिया बात कहने की इजाजत दिया जाए।इस पर सभापति ने कहा कि आप भी भितरिया बात कह लीजिए।

इस पर शिक्षा मंत्री कृष्णंदन प्रसाद वर्मा ने कहा कि प्रयोगशाला उपकरण खरीद में भारी फर्जीवाडा किए जाने की बात सामने आई है।इस मामले की सरकार जांच कराएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी।



Suggested News