बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानपरिषद में बिल्डरों पर लगाम लगाने की उठी मांग, अपार्टमेंट में सोसायटी का हो गठन

विधानपरिषद में बिल्डरों पर लगाम लगाने की उठी मांग, अपार्टमेंट में सोसायटी का हो गठन

पटनाः बिहार विधानपरिषद में आज राजधानी पटना में बेलगाम बिल्डरों पर नकेल कसने की मांग उठी।राजद विधायक रामचंद्र पूर्वे ने प्रश्नकाल में यह सवाल उठाया और सरकार से मांग किया कि राजधानी पटना समेत आसपास के इलाकों में निर्माणाधीन अपार्टमेंट में कानून का पालन नहीं किया जा रहा। बिल्डर लोगों का पैसा लेकर भाग जा रहा है।किसी अपार्टेंट में सोसाईटी नहीं बनाई जा रही है।बिहार सरकार इन तमाम मामलों पर कार्रवाई करे।

वहीं दूसरे सदस्य केदारनाथ पांडेय ने भी सदन में मांग उटाई कि सगुमा मोड-दानापुर स्टेशन रोड़ में धडल्ले से नए अपार्टमेंट बनाए जा रहे हैं।लेकिन बिल्डर रेरा कानून का पालन नहीं कर।

इस पर नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने स्वीकार किया कि यह शिकायत सही है कि बिल्डरों द्वारा गडबड़ी की जा रही है।कई बिलडरों ने बिल्डिंग में कई गलती की हैइसलिए रेरा निबंधन से वे लोग भाग रहे हैं।रेरा के स्तर से भी कार्रवाई की जा रही है।

लेकिन सदस्यों ने जो सवाल उटाए हैं उस पर जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Suggested News