बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तीसरे चरण की वोटिंग शुरू, 1204 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तीसरे चरण की वोटिंग शुरू, 1204 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

पटना... बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में आज शनिवार को तीसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है। 1204 प्रत्याशियों चुनाव मैदान में हैं। तीसरे चरण के मतदान में कुल 78 सीटों पर वोटिंग होनी हैं। तीसरे चरण के तहत 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होनी है। तीसरे चरण की वोटिंग में कुल 11 मंत्रियों की साख दाव पर होगी। इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अलावा सरकार के 11 मंत्री मैदान में हैं, जिनमें सुपौल से विजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेन्द्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा शामिल हैं। बिहार में आज अंतिम चरण की वोटिंग के बाद मतों की गिनती का काम 10 नवंबर को होगा।

2.35 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

तीसरे चरण में 2 करोड़ 35 लाख 54 हजार 71 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 12325780 पुरुष, 11205378 महिला एवं 894 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। इनके अतिरिक्त 22019 सर्विस मतदाता भी अपना वोट डालेंगे।  

बिहार में चुनाव तीसरे और अंतिम चरण के तहत 78 विधानसभा क्षेत्रों में 33,782 मतदान केंद्र बनाई गई है। इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन सेट तथा वीवीपीएटी के प्रबंधन किए गए हैं। बिहार राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। इस चरण में हरेक मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है। 



Suggested News