बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विस अध्यक्ष का पद JDU से लेने के बाद भाजपा नेता गदगद,कहा- यह कुर्सी आज तक नहीं मिली थी वो भी मिल गई...

बिहार विस अध्यक्ष का पद JDU से लेने के बाद भाजपा नेता गदगद,कहा- यह कुर्सी आज तक नहीं मिली थी वो भी मिल गई...

PATNA: बिहार बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी व नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे से मंत्री बने नेताओं का अभिनंदन कार्यक्रम था। कार्यक्रम में सुशील मोदी,विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा व सभी मंत्री मौजूद थे। अपने संबोधन में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व नवनिर्वाचित रास सांसद सुशील कुमार मोदी के बारे में कहा कि पार्टी को यहां तक लाने में इनका बड़ा योगदान है। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने आगे कहा कि हमलोग सुशील मोदी को डिप्टी सीएम कहते-कहते उब चुके थे। वहीं इस बार के चुनाव में भाजपा एनडीए की सबसे बड़ी पार्टी और विस अध्यक्ष का पद जेडीयू के खाते से अपने पाले में लेने के बाद भाजपा के नेता काफी गदगद हैं. भाजपा नेताओं की खुशी पार्टी के कार्यक्रमों में दिख भी रही है।

जेडीयू के खाते से अध्यक्ष का पद लेकर गदगद हैं भाजपा नेता

बिहार विस चुनाव में भाजपा इस बार एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी की हैसियत में आ गई। बीजेपी पर जो छोटे भाई का धब्बा लगा था वो समाप्त हो गया और अब बड़े भाई की भूमिका में आ गई। जेडीयू जो अब तक बड़े भाई की भूमिका में थी वह छोटा भाई हो गया। लिहाजा भाजपा ने इस बार जेडीयू के खाते से विस अध्यक्ष का पद ले लिया। 2005 से लेकर अब तक जेडीयू के खाते में ही विस अध्यक्ष की कुर्सी थी। लेकिन इस बार सब कुछ उलट हो गया। इस तरह से बिहार भाजपा के इतिहास में पहली दफे अध्यक्ष की कुर्सी आई है। सुशील मोदी व अन्य मंत्रियों के अभिनंदन सामारोह में बोलते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि अब विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी भी भाजपा के पाले में आ गई है। पार्टी के एक सिपाही विजय सिन्हा अध्यक्ष बन गए हैं. उनके अध्यक्ष बनने से सुशील मोदी को आज काफी खुशी हो रही होगी। भाजपा के इतिहास में आज तक बिहार विस अध्यक्ष की कुर्सी नहीं मिली थी। लेकिन आज पार्टी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम का फल है कि वह कुर्सी भी मिल गई। वहीं डिप्टी सीएम का पद भी एक महिला कार्यकर्ता को दी गई है।

उप मुख्यमंत्री कहते-कहते उब चुके थे भाजपा कार्यकर्ता

कृषि मंत्री ने आगे कहा कि 2005 से लगातार सुशील मोदी को उप मुख्यमंत्री-उप मुख्यमंत्री कहते कहते भाजपा के कार्यकर्ता और हम सबलोग उब चुके थे। इस बार वे डिप्टी सीएम नहीं बने तो हमलोगों को काफी खुशी हुई। अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमलोग चाहते थे कि मोदी जी काफी आगे जायें।भाजपा नेतृत्व ने अब सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाकर राज्यसभा भेजा है।

अब पूरे देश में छायेंगे मोदी जी

अभिनंदन समारोह में बोलते हुए मंत्री ने कहा कि अब ये पूरे देश में छायेंगे। अब तक बिहार में चाये हुए थे,लेकिन अब देश के लिए काम करेंगे। लेकिन हमलोग इनको छोड़ने वाले नहीं है। जहां भी रहेंगे इनको पकड़े रहेंगे,अभी काफी कुछ सुशील मोदी जी से सीखना है।

हालांकि सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनाये जाने पर तरह-तरह की चर्चा शुरू हुई थी।कहा जा रहा था कि विरोधी गुट ने इस बार सुशील मोदी को डिप्टी सीएम नहीं बनने दिया। कई बार सीएम नीतीश भी कह चुके हैं कि हम तो चाहते थे कि बिहार में ही सुशील मोदी काम करें।

 


Suggested News