बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पटना के छात्र की बैंगलोर में संदिग्ध हालात में हुई मौत

पटना के छात्र की बैंगलोर में संदिग्ध हालात में हुई मौत

न्यूज़ 4 नेशन डेस्क : बिहार के छात्र की संदिग्ध परिस्थियों में बैंगलोर के वाटर फॉल में डूब कर मौत हो गई. मृत युवक की पहचान पटना के बोरिंग रोड के रहने वाले कौशिक आनंद के रूप में हुई है. कौसिक बैंगलोर के RNSIT कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था. घटना बैंगलोर के चुंची वाटर फॉल की है. जहाँ छात्र अपने पांच दोस्तों के साथ घूमने गया था. 


घटना के संबंध में मृत युवक के परिजनों ने बताया कि 21 अक्टूबर 2018 को सुबह 7 बजे कौशिक आनंद अपने दोस्त मयंक, मेहुल, राहुल, कुमारी राठोड और पूनम के साथ चुंची वॉटर फॉल घूमने गया था. जहां से उसके दोस्तों ने परिजनों को फोन कर बताया कि कौसिक गायब हो गया है. जिसके बाद मामला बैंगलोर के सतनुर थाना पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने सभी दोस्तों से पूछताछ की और युवक की तालाश में लग गई. पूछताछ के दौरान छात्र के सभी दोस्त बार-बार बयान बदलकर गुमराह करने की कोशिश में लगे रहें. घटना के 36 घंटे बाद युवक का शव वाटर फॉल से बरामद किया गया. परिजनों का कहना है कि सभी पांचों छात्र अलग-अलग बयान देकर सभी को गुमराह कर रहे हैं. जबकि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है, वहीं दूसरी तरफ परिजनों का कहना है कि ये हादसा नहीं बल्कि मर्डर है.

Suggested News