BAGAHA : बगहा में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहाँ पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले कई दिनों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना सामने आ रही थी.
इसी सिलसिले में जिले के एसपी किरण कुमार जाधव के आदेश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. साथ ही उनके पास तीन मोबाइल और सात रेसर बाइक भी बरामद किया है.
उनके पास से पुलिस ने एक मास्टर की भी बरामद किया है. जिससे चोर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. एसपी किरण कुमार जाधव ने बताया की गिरफ्तार किये गए चोर यूपी के गोरखपुर, कप्तानगंज समेत कई जिले में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
बाइक चोरी करने के बाद वे दूसरी जगहों पर ले जाकर उसे बेच देते थे. पुलिस गिरफ्तार चोरों से पूछताछ करने में जुटी है.
बगहा से माधवेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट