बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

कोरोना काल में भारत नेपाल बॉर्डर बंद, बाइक पर नदी पार कर दुल्हन को लाया दूल्हा

कोरोना काल में भारत नेपाल बॉर्डर बंद, बाइक पर नदी पार कर दुल्हन को लाया दूल्हा

SITAMARHI : बिहार के सीतामढ़ी में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल भारत और नेपाल के बीच बेटी-रोटी का संबंध है. बॉर्डर इलाके में लोग नेपाल में अपने बेटे बेटियों की शादी करते हैं. लेकिन कोरोना की वजह से भारत और नेपाल की सीमा सील होने से दर्जनों शादियां अधर में लटक गई है. बॉर्डर सील होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

हालाँकि बॉर्डर से एंट्री नहीं मिलने पर दोनों देशों के बीच होकर बहने वाली झीम नदी पार कर लोग आते-जाते हैं. गुरुवार को नवविवाहित दूल्हा अपनी दुल्हन को बाइक पर बैठाकर नदी को पार कराया. जोड़े का यह फोटो वायरल हो गया. बाकी बारातियों ने नदी को पैदल पार किया. लोगों ने बताया कि जहां शादी में दूल्हा-दुल्हन फूलों से सजी गाड़ी पर बैठकर ससुराल जाते हैं. वहीं सीमावर्ती क्षेत्र के वर-वधु का दुर्भाग्य है कि जान जोखिम में डाल कर नदी पारकर या फिर बाइक से जाते हैं. 

हालाँकि सीतामढ़ी में यह शादी चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग ऐसी हालत के लिए कोरोना को वजह बता रहे हैं. लोगों का कहना है की बोर्डर भले बंद है. लेकिन शादियाँ नहीं रुक सकती. 

सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट

Suggested News