बांका में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, एक गंभीर घायल

अमरपुर (बांका). इंग्लिश मोड़ बांका मुख्य मार्ग में कुंडा पुल के समीप ट्रक की चपेट में आने से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मृतक बाइक चालक रजौन के कैथा गांव निवासी विकास दास उर्फ डीगन (20 वर्ष) था, जो अपने ननिहाल खेमीचक में रहता था। वहीं जख्मी खेमीचक गांव के प्रवेश कुमार दास (20 वर्ष) का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार विकास दास एवं प्रवेश दास मजदूरी कर वापस खेमीचक गांव लौट रहा था। इसी क्रम में कुंडा पुल के समीप पीछे से तेज गति से आ रहा ट्रक ने टक्कर मार दी। अमरपुर रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी अमित कुमार बाइक से अपने साथ के साथ बांका जा रहा था। उसी दौरान ट्रक ने उसकी बाइक में ट्रक्कर मार दी। इसमें दोनों जख्मी हो गये। दोनों युवक को जख्मी हालत में इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया। यहां डॉ. पंकज कुमार ने जख्मी विकास दास को जांच कर मृत घोषित कर दिया, जबकि जख्मी प्रवेश दास का गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर स्वजन रेफरल अस्पताल पहुंचे। जहां स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस रेफरल अस्पताल पहुंचकर स्वजन का बयान दर्ज करने की प्रक्रिया कर रही है। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेजा जा रहा है।