PATNA : कदमकुआं थाने के वैशाली गोलंबर व राजेंद्र नगर पुल के बीच में बाइक सवार बदमाशों ने सोना कारोबारी मुकेश कुमार सोनी से दस लाख रुपये से भरा बैग बाइक सवार दो अपराधियों ने छीन कर फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार एक बदमाश ने हेलमेट पहन रखा था और दूसरे ने चेहरे पर मास्क लगाया था। बदमाश घटना को अंजाम देकर राजेंद्र नगर पुल होते हुए निकल गये.
घटना के बाद सोना कारोबारी मुकेश कुमार सोनी ने कदमकुआं थाने में मामला दर्ज कराया है. मुकेश कुमार मूल रूप से नौबतपुर थाने के निसरपुरा का रहने वाले बताए गए हैं उनके साथ यह घटना दस अप्रैल को घटित हुई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी कैमरा खंगाला गया है. जिसमें दो बदमाशों की तस्वीरें आयी है. उन दोनों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
बताया जा रहा है कि मुकेश कुमार सोनी की ज्वेलरी दुकान नौबतपुर में हैऔर वे कई कारोबारियों के दस लाख रुपया लेकर बाइक से पटना पहुंचे थे। स्वर्ण कारोबारी ने पटना पहुँच बाइक को अपने परिचित के बाकरगंज आवास पर लगा शाम 5.25 बजे रकम लेकर पैदल ही नाला रोड पहुंचे. उन्हें 90 fit रोड मलाही पकड़ी जाना था, इसलिए टेंपो पर बैठ गये. जैसे ही टेंपो वैशाली गोलंबर से आगे बढ़ी, वैसे ही उनके पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और दस लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर भाग गए।
पुलिस सूत्रों की माने तो पुलिस की पूछताछ में कारोबारी द्वारा बतलाये बातो में काफी असमानताएं नजर आया है फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है !