बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अब डॉक्टरों पर हमला करना पड़ेगा महंगा, होगी 10 साल जेल या लगेगा 10 लाख जुर्माना

अब डॉक्टरों पर हमला करना पड़ेगा महंगा, होगी 10 साल जेल या लगेगा 10 लाख जुर्माना

अगर कोई इलाज या किसी दूसरे मसले पर हॉस्पिटल में तोड़फोड़ और डॉक्टर से मारपीट करता है तो अब उसे सख्त सजा हो सकती है। उसे 10 साल जेल से लेकर 10 लाख रुपये तक का मुआवजा देना पड़ सकता है। उस शख्स की कुर्की-जब्ती भी मुमकिन है। केंद्र सरकार ने मेडिकल कर्मियों की सुरक्षा से संबंधित एक बिल का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसे संसद के विंटर सेशन में पेश किया जाएगा।

दो दिन पहले सरकार ने इस बिल पर आम लोगों से भी राय देने को कहा। अगले 30 दिनों तक लोग इस पर अपनी बात रख सकते हैं। बता दें कि हाल के दिनों में डॉक्टरों पर लगातार हमले की घटनाएं सामने आई हैं। इसके विरोध में आंदोलन भी हुए। पिछले दिनों पश्चिम बंगाल में एक अस्पताल में मारपीट को लेकर पूरे देश में डॉक्टर हड़ताल पर चले गए थे। इसके बाद केंद्र सरकार ने वादा किया था कि डॉक्टरों की सुरक्षा से जुड़ा कानून जल्द लाया जाएगा।

अगर कोई शख्स चिकित्सा संस्थान में किसी मेडिकल कर्मी पर हिंसक हमला करता है तो नए प्रस्तावित कानून के तहत उसे 10 साल की कैद हो सकती है। इसी जुर्म के लिए जुर्माने की रकम 10 लाख रुपये तक रखी गई है।

मेडिकल कर्मी पर हमलों और चिकित्सा संस्थान संबंधी सभी अपराध गैरजमानती होंगे। ऐसे अपराध की जांच डीएसपी रैंक से ऊपर के अधिकारी ही करेंगे। साथ में पुलिस इसमें बिना वॉरंट भी आरोपी को अरेस्ट कर सकती है।

Suggested News