बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

विधानसभा ने तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाया आरोप, बिहार में बिना RCP टैक्स DM SP की नहीं होती पोस्टिंग

विधानसभा ने तेजस्वी यादव ने सरकार पर लगाया आरोप, बिहार में बिना RCP टैक्स DM SP की नहीं होती पोस्टिंग

PATNA : बिहार विधानसभा (BIHAR LEGISLATIVE ASSEMBLY) में आज गृह विभाग के बजट पर वाद विवाद पर चर्चा हो रहा है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (TEJASAVI YADAV) ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा की हम सबूत लेकर आये हैं। हम सबूत के साथ आज सदन में बोल रहे कि सत्ता पक्ष के विधायक ही कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं। 

उन्होंने कहा की क्या हम गलत बोल रहे कि दरभंगा में क्राइम पर उन्होंने कहा या नहीं कि अपराधियों में कानून का भय ख़त्म हो गया है। सिर्फ संजय सरावगी ही नहीं बल्कि मिथिलेश ठाकुर, पवन जायसवाल समेत कई अन्य विधायक सवाल उठा चुके हैं कि नहीं? कहिये तो पूरा सबूत हम सदन में रख दें। 

तेजस्वी ने कहा कि इस राज में भाई भतीजावाद होता है। खास अफसरों को मलाई वाला पोस्ट मिलता है। बिहार में जूनियर को SDO और सीनियर को DCLR बना दिया जाता है।बताइए यह हो रहा कि नहीं। बिहार में समीकरण वाले अफसर को 4-5 विभाग का प्रभार दिया जाता है। बिहार में बिना RCP टैक्स के DM SP की पोस्टिंग नहीं होती।

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट 


Suggested News