बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

पशुपालन सचिव ने कहा, बिहारवासियों को अब बर्ड फ्लू से घबराने की जरुरत नहीं

पशुपालन सचिव ने कहा, बिहारवासियों को अब बर्ड फ्लू से घबराने की जरुरत नहीं

पटना: राजधानी और प्रदेश के विभिन्न जिलों में बर्ड फ्लू का कहर है. इसी बीच मांसाहारियों के लिए अच्छी खबर आयी है. बर्ड फ्लू पर पशुपालन सचिव एन.विजय लक्ष्मी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी कि अब बिहारवासियों को बर्ड फ्लू से घबराने की  जरुरत नहीं है.

सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी कि अब स्थिति चिंताजनक नहीं है. सचिव ने बताया कि सबसे पहले मुंगेर से बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था जिसमें 2 जगहों से रिजल्ट पॉजिटिव निकला था. इसके साथ ही पटना ज़ू से भी बर्ड फ्लू के रिजल्ट पॉजिटिव थे. बांका से भी एक बर्ड फ्लू का मामला सामने आया था. तो कुल 4 जगहों पर बर्ड फ्लू पाए गए हैं और हमने कुल 800 सैंपल भेजे थे 

सचिव ने जानकारी देते हुए कहा कि जैसे ही पोल्ट्री फार्म में मुर्गी के आँख लाल या फेस सूजन, या खाना पीना बंद कर दिया ही तो तत्काल अस्पताल के डॉक्टर से सलाह ले. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिव ने बताया कि 70 डिग्री सेलसियास से ऊपर का उबला चीज खाने में कोई खतरा नहीं है 

एन.विजय लक्ष्मी ने कहा कि मछली में 3 महीने पहले 25 सैंपल जाँच के लिए भेजे थे, उसमे जाँच में फार्मोलीं पाये गए हैं जो नुकसानदायक हैं. बिहार में 6.42 लाख मीट्रिक टन मछली की खपत है और खपत के करीब उत्पादन भी हो रहा है. बिहार से 38 हजार मीट्रिक टन मछली निर्यात होता है. अगर बाहरी मछली पर रोक लगती भी है तो कोई असर नहीं होगा। आंध्रा से मछली बैन पर स्वस्थ्य विभाग निर्णय लेगी इसका निर्णय मैं नहीं ले सकता 


Suggested News