बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

उत्तराखंड सुरंग मे फंसे बांका के वीरेन्द्र किस्कू अपने घर पहुंचे परिवार वालों ने मनाई गई दीपावली

उत्तराखंड सुरंग मे फंसे बांका के वीरेन्द्र किस्कू अपने घर पहुंचे परिवार वालों ने मनाई गई दीपावली

BANKA : बांका के कटोरिया प्रखंड क्षेत्र के जयपुर थानान्तर्गत तेंतरीया गांव के बीरेन्द्र किस्कू उत्तराखंड सुरंग मे फंसने दौरान  17 दिन बाद रेस्क्यू कर बाहर निकालने के बाद आज अपने घर पहुंच गये है। पहुंचते ही घर के सभी  परिवार वालों  और गांव  वाले ने दीपक जलाते हुए पटाखे फोड़कर स्वागत किया।

वहीं वीरेन्द्र किस्कू ने घर के दहलीज पर कदम रखते ही माता सुसमा हेम्ब्रम एवं पिता मुन्नीलाल किस्कू के पैर छूकर आशीर्वाद लिया व गले मिले। साथ ही पत्नी व बच्चों से मिलने के दौरान भावुक हो गए । साथ ही परिजनों में खुशी से झूम उठे। सभी परिवारिक सदस्यों ने फूलों की हार पहनाते हुए पैर धोये व गले मिले। वीरेन्द्र के साथ-साथ पटना से आये हुए श्रम विभाग पदाधिकारी प्रशान्त यादव को सभी परिवारिक सदस्यों ने माला पहनाते हुए स्वागत किया। 

वीरेन्द्र किस्कू के साथ सभी परिवारिक सदस्यों ने प्रभू यीशू को प्रणाम करते हुए सकुशल सुरंग से बाहर निकलने को लेकर धन्यवाद दिया। वहीं स्थानीय  विधायक  डाक्टर निक्की हेंब्रम ने पहुंचकर बीरेन्द्र किस्कू को गले लगाया व सिर पर हाथ फेरते हुए सुरंग से सकुशल बाहर निकलने को लेकर मिठाइयां खिलाये और 17 दिन सुरंग मे फंसने के दौरान कितने कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। वो सारी दुख भरी दास्तां सुनकर बहुत भावुक हुए।

वहीं परिवार वालो ने केंद्र सरकार तथा उत्तराखंड सरकार का आभार व्यक्त किया।

Suggested News