ब्रेकिंग न्यूज - जन्मदिन की पार्टी में बुला कर बच्चे की गोली मारकर की हत्या, परिजन बता रहे हैं जमीनी विवाद

नालंदा। जिले के नूरसराय थाना इलाके के वंश गोपालपुर गांव में जन्मदिन की पार्टी में बुलाकर बालक की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना घटी है। मृतक चुन्नू पासवान का 12 वर्षीय पुत्र लड्डू कुमार है। हत्या की घटना सामने आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
वहीं मासूम की हत्या को लेकर परिजनों की मानें तो उनके पड़ोसी मंगरेला पासवान के पुत्र विक्की कुमार का जन्मदिन था। जिसमें पार्टी चल रहा था, जिसमें गांव के सभी लोगों को न्योता दिया गया था। जन्मदिन की पार्टी के दौरान बार बालाओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी। बार बालाओं के ठुमके के दौरान जब सभी मस्ती में झूम रहे थे। इसी दौरान मंगरेला पासवान का भाई मंटू पासवान हर्ष फायरिंग कर रहा था। कुछ लोगों ने पहली बार उसे ऐसा करने से मना किया, लेकिन दूसरी बार फिर उसने गोली चलाई, जो कि बालक को जा लगी और उसकी मौत हो गई।
मामले में मृतक के रिश्तेदारों का कहना है दोनों का परिवार अगल बगल रहता है। पूर्व में दोनों के बीच जमीनी विवाद हुआ था। आरोप है कि उसी जमीन विवाद को लेकर बालक को गोली मार दी। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। परिजनों का कहना है पार्टी में 50 से अधिक बच्चे थे, लेकिन गोली सिर्फ इसे कैसे लगी।
नूरसराय थानाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस ग्रामीणों ने सूचना दी है। पुलिस गांव पहुंची तब तक परिजन शव को लेकर बिहार शरीफ सदर अस्पताल चले गए थे। फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।