बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नित्यानंद राय बोले- यह चुनाव है आतंक का साथ देने वालों और आतंक की कमर तोड़ने वालों के बीच, जनता मोदी के साथ

नित्यानंद राय बोले- यह चुनाव है आतंक का साथ देने वालों और आतंक की कमर तोड़ने वालों के बीच, जनता मोदी के साथ

PATNA : बिहार भाजपा के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने रविवार को विरोधी दलों के साफ होने और एनडीए को बिहार की सभी सीटें मिलने का दावा किया। उन्होंने कहा, ‘अररिया में प्रधानमंत्री मोदी की सभा के बाद एनडीए के पक्ष की लहर अब औऱ मजबूत हो गयी है। कल पीएम ने अपने उद्बोधन से बिहार की जनता के हृदय को छू लिया है और अब विरोधियों के लिए कहीं कोई स्पेस नहीं बचा है।’

उजियारपुर से एनडीए प्रत्याशी के तौर पर किस्मत आजमा रहे नित्यानंद राय ने कहा, ‘यह चुनाव विकास और बदहाली के बीच है, आतंक का साथ देनेवालों और आतंक की कमर तोड़नेवालों के बीच है, एक मजबूत सरकार और एक मजबूर सरकार के बीच है। जनता का चुनाव स्पष्ट है, जनता सब कुछ जानती है। अब तक के दो चरणों में हम 9 सीटों पर आगे हैं। 23 अप्रैल को तीसरे चरण की जिन पांच सीटों पर मत डाले जाएंगे, वे भी हमारी ही झोली में आएंगे।’ 

नित्यानंद राय ने कहा कि भाजपा के लिए समर्थन अब लहर का रूप ले चुकी है, जो अंतिम चरण के मतदान तक सुनामी में बदल जाएगी और 23 मई को फिर मोदी सरकार ही आएगी। उन्होंने कहा, ‘हमने अब तक के मतदान में एनडीए की लहर देख ली है। दोबारा मोदी सरकार का चुना जाना तय है, जनता ने अपना मन बना लिया है। इसी वजह से महामिलावटी लोग परेशान हैं और सांप्रदायिक आधार पर ध्रुवीकरण करना चाह रहे हैं।’

बिहार भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि कभी सिद्धू सीधे तौर पर मुसलमानों को एकजुट होकर वोट करने के लिए कहते हैं, तो कभी अब्दुल बारी सिद्दीकी को वंदे-मातरम से परेशानी होने लगती है। दरअसल, बात यह है कि इन लोगों की जमीन खिसक चुकी है, इसलिए ये लोग किसी भी तरह सांप्रदायिक ध्रुवीकरण चाहते हैं। हालांकि, बिहार की जनता ऐसा होने नहीं देगी और इनका बोरिया-बिस्तर इसी चुनाव में बांध देगी।

Suggested News