बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बजट सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, जानिए वजह

बजट सत्र से पूर्व सर्वदलीय बैठक का भाजपा ने किया बहिष्कार, जानिए वजह

RANCHI : झारखण्ड विधानसभा के बजट सत्र से पहले होने वाली सर्वदलीय बैठक का मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी ने बहिष्कार किया है. बाबूलाल मरांडी को भाजपा विधायक दल के नेता के तौर पर बैठक में आमंत्रित नहीं करने की वजह से भाजपा ने यह निर्णय लिया है. 

सर्वदलीय बैठक में राँची के विधायक सीपी सिंह को आमंत्रित किया गया था. भाजपा का कहना है कि बाबूलाल मरांडी को पार्टी ने विधायक दल का नेता चुना है और उन्हें ही सर्वदलीय बैठक में बुलाया जाना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए पार्टी का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल नहीं होगा. सीपी सिंह ने भी बैठक में शामिल होने से इन्कार कर दिया है. 

दरअसल बाबूलाल मरांडी तकनीकी रूप से झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक (जेवीएम-पी) के विधायक हैं. उन्होंने अपनी पार्टी जेवीएम-पी का भाजपा में विलय कर दिया है. लेकिन तकनीकी रूप से वह बीजेपी के विधायक नहीं हैं. 

शायद इसलिए स्पीकर ने मरांडी की बजाय भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक सीपी सिंह को बैठक में आमंत्रित किया है. 

रांची से कुंदन की रिपोर्ट 

Suggested News