बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भाजपा नेतृत्व ने बिहार बीजेपी को दिया टास्क..जानिए कितने लाख सदस्यों को पार्टी सो जोड़ने का मिला है टारगेट

भाजपा नेतृत्व ने बिहार बीजेपी को दिया टास्क..जानिए कितने लाख सदस्यों को पार्टी सो जोड़ने का मिला है टारगेट

PATNA: बिहार में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं।इसको लेकर बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व को बड़ा टास्क दिया है।टास्क की पूर्ति की के लिए सभी नेताओं की सामूहिक जिम्मेवारी दी गई है।केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार बीजेपी को अपने लगभग 57 लाख सदस्यों में 25 फीसदी सदस्य जोड़ने करने का टारगेट दिया है।यानि करीब 14 लाख नए लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य है।

इस टारगेट को बिहार के सभी 45 संगठन जिला मिलाकर पूरा करेंगे।।इस तरह से सभी संगठन जिला मिलाकर 57 में 25 फीसदी नए सदस्यों को जोड़ने का काम करेंगे।पार्टी सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय नेतृत्व ने सभी संगठन जिला के अध्यक्षों के अलावे स्थानीय विधायक,सांसद को खास जिम्मेवारी दी है।इसके अलावे सभी संगठन जिला के सक्रिय मेंबर,पूर्व विधायक-सांसद को इस काम में मदद लेने को कहा गया है।

नए वोटरों पर फोकस

पार्टी एक बार फिर से नए वोटरों को पाले में करने की कोशिश में लगी है।लिहाजा केंद्रीय नेतृत्व ने कहा है कि आप जितने सदस्य बनाते हैं उनमें 25 फीसदी नए वोटर को पार्टी से जोडें।दरअसल इस बार के लोकसभा चुनाव में पार्टी की यह रणनीति काम कर गई थी।बड़ी संख्या में नए वोटर जो पहली दफा वोट कर रहे थे उन्होंने बीजेपी के पक्ष में मतदान किया था।इस बार भी बीजेपी नेतृत्व उनपर दांव लगा रही है।इसलिए पार्टी के नेताओं ने नए वोटरों को तलाशने और उन्हें पार्टी से जोड़ने की रणनीति पर काम करने का निर्देश दिया है।

दरअसल बीजेपी नेतृत्व 6 जुलाई से 11 अगस्त तक सदस्यता अभियान चलाने वाली है।सदस्यता अभियान को “संगठन पर्व- 2019” का नाम दिया गया है।

Suggested News