CHHAPRA : छपरा जिले के दाऊदपुर में कांग्रेस के द्वारा चुनावी सभा का आयोजन किया गया. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि देश में महंगाई और बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या हैं.महंगाई मोदी सरकार की देन हैं. उद्योगपतियों के कर्जे को माफ़ कर मोदी सरकार आम जनता पर महंगाई लाद रही हैं। यह चुनाव भविष्य का चुनाव हैं। हमारी सरकार आने पर 25 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा. किसानों के कर्ज को माफ़ किया जाएगा. मोहन प्रकाश ने कहा कि भाजपा सरकार ने केंद्रीय संस्थाओं को कमजोर करने का प्रयास कर रही हैं. आकाश नौजवान हैं. आप सभी लोगों से गुजारिश हैँ कि कांग्रेस को विजयी बना कर राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करें।
चुनावी सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोहन प्रकाश देश के सम्मानित नेता हैं.यह चुनाव बहुत ही महत्वपूर्ण हैं. केंद्र कि सरकार संविधान को खत्म करना चाहती हैं. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि हमारे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी ने देश वासियों के लिए युवा न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय, श्रमिक न्याय और हिस्सेदारी न्याय लेकर आए हैं. हम सब इस बार राहुल गांधी जी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनने जा रही हैं. कांग्रेस महाराजगंज में उद्योग धंधे को लगाकर विकास की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी.
मुन्ना तिवारी ने दाऊदपुर की चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी ने दस हजार किलोमीटर कि यात्रा के बाद देशवासियों के लिए पांच न्याय पत्र लेकर आए हैं. कांग्रेस कि सरकार बनने पर किसानों और छात्रों के कर्जो को माफ़ करेंगी.
आकाश ने भी पीएम मोदी पर लगाए कई आरोप
महागठबंधन के प्रत्याशी आकाश कुमार सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा कि जनता जो कांग्रेस को प्यार दे रही हैं. उसके लिए हम सब महराजगंज कि जनता का आभार प्रकट करते हैं. प्रधान मंत्री की गलत नीतियों के कारण आज देश में महंगाई और भुखमरी कि समस्या बढ़ी हैं.
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभय गोस्वामी ने किया. चुनावी सभा को प्रतिमा कुशवाहा,कामरेड अरुण जी, कन्हैया यादव,रेयाजुल हक़, पशुपति नाथ शर्मा,सुमन गिरी, संतोष गिरी, मुक्तिनाथ यादव, केदार यादव, कन्हैया जी,ने चुनावी सभा को सम्बोधित किया.