PATNA: बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ने उदय नारायण चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उदय नारायण चौधरी का बयान बिल्कुल हास्यास्पद है. राजद नेताओं द्वारा इस तरह दिवास्वप्न देखने में कोई बुराई नहीं है.
राजद को चाहिए कि कांग्रेस के साथ अपने रिश्ते साफ करे और अपने गिरेबान में झांके. भाजपा- जदयू के संबंधों और एनडीए की राजनीति की चिंता करने की बजाय राजद को महागठबंधन के खत्म हो चुके आस्तित्व की चिंता करनी चाहिए. फिलहाल राजद को राजनीतिक दिवास्वप्न मुबारक हो.
निखिल आनंद ने कहा है कि राजद में शिवानंद तिवारी, अब्दुल बारी सिद्दीकी और उदय नारायण चौधरी जैसे वरिष्ठ नेताओं का सम्मान खत्म हो गया है. अब इनलोगों को हाशिए पर धकेला जा रहा है. ऐसा लगता है कि कैरियर खत्म होने की घबराहट में जगह पाने के लिए राजद के वरिष्ठ नेतागण तेजस्वी यादव को खुश कर राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं.
पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट