बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी के मिलन समारोह में मोबाइल निकालने के बाद लोगों को क्यों कहना पड़ा-बुड़बक बन गए

बीजेपी के मिलन समारोह में मोबाइल निकालने के बाद लोगों को क्यों कहना पड़ा-बुड़बक बन गए

PATNA: पटना के बापू सभागार  मे मिलन समारोह का कार्यक्रम चल रहा था. मंच पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. सामने की दीर्घा मे नवादा से आए   सैकड़ों लोग भी मौजूद थे. 

इसी बीच मंच से पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी की आवाज आई, जिनके पास मोबाईल है वे हाथ उठाएं. मंच से जैसे ही यह आवाज आई कि मोबाईल वाले हाथ उठाएं, इसके बाद अधिकांश लोगों ने हाथ उठा लिया. लोग समझ नहीं पा रहे थे आखिरकार मोबाईल के बारे मे क्यों पूछा जा रहा है? लेकिन मंच से सम्राट चौधरी की उद्घोषणा के बाद अधिकांश लोगों ने हाथ मे मोबाईल निकाल लिया. इसके बाद मंच से एक बार फिर से आवाज आई कि आप अपने मोबाईल में एक नंबर डायल करें. सब लोग संभावना जताने लगे कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का मोबाईल नंबर मिल रहा होगा. लिहाजा सम्राट चौधरी द्वारा मंच से जैसे हीं नंबर बोला जाने लगा सबने अपने मोबाईल मे फटाफट टाईप करना शुरू किया. उम्रदराज लोग जिन्हें टाईप करने मे परेशानी हो रही थी वे बगल वाले से मदद लेने लगे. मंच से आवाज आई 1800..........इस तरह का नंबर बोला गया. इसके बाद कहा गया कि आप सबलोग इस नंबर पर मिस कॉल मारिए. गांव से आए लोगों ने उस नंबर पर मिस कॉल मारा....इसके बाद उधर से मैसेज आता है कि आप बीजेपी के सदस्य बन गए ,आपका पार्टी में स्वागत है.

यह मैसेज आते हीं सब लोग आश्चर्यचकित रह गए. कार्यक्रम मे मौजूद  कई लोग यह कहते सुने गए कि अंधेर मे रखकर बीजेपी ज्वाइन करा दिया गया. वे तो यहां आकर ठगा गए. वे तो सिर्फ अपने चाहने वाले के साथ इस कार्यक्रम मे आए थे. बीजेपी मे शामिल होने थोड़े ही आए थे? लेकिन अब वे लोग करते भी तो क्या..मन मसोसकर चुप रहना हीं मुनासिब समझा. दरअसल पटना के बापू सभागार मे मिलन समारोह आयोजित की गई थी. जिसमे नावादा के पूर्व प्रत्याशी और राजद नेता अनिल मेहता बीजेपी ज्वाईन कर रहे थे. उन्हीं के कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे लोग नवादा से पटना पहुंचे थे. 


Suggested News