बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP की नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा से बिहार में भारी असंतोष, विधान सभा चुनाव से पहले भूमिहार नेताओं को किया गया आउट

BJP की नई राष्ट्रीय टीम की घोषणा से बिहार में भारी असंतोष, विधान सभा चुनाव से पहले भूमिहार नेताओं को किया गया आउट

PATNA: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है। नई टीम में बिहार से भी कई नेताओं को शामिल किया गया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया है।कई पुराने नेताओं की जगह नये लोगों को मौका मिला है। बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी और बिहार के विधान पार्षद संजय मयूख को राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है।वहीं राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।जबकि बिहार से आने वाले शाहनवाज हुसैन और राजीव प्रताप रूढ़ी को  भी प्रवक्ता बनाया गया है। विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी की जो नई कमेटी बनी हुई है उससे बिहार के नेताओं में असंतोष पनप गया है।बीजेपी के कैडर वोटर के रूप में माने जाने वाले भूमिहार समाज के किसी नेता को नई टीम में जगह नहीं मिली और पूरी तरह से आउट कर दिया गया है।

बिहार बीजेपी के किसी नेता नहीं बनाया गया मंत्री

इस बार बीजेपी की राष्ट्रीय टीम घोषित की गई है उसमें बिहार के किसी नेता को न तो महामंत्री बनाया गया और न मंत्री।सबसे खास बात तो यह कि पार्टी जिस वर्ग को अपना आधाार वोट बैंक मानती है उसके किसी नेता को केंद्रीय टीम में जगह नहीं दी गई है।यूं कहें कि विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी नेतृत्व ने पार्टी के लिए समर्पित रहने वाले समाज भूमिहारों को पूरी तरह से आउट कर दिया। पिछली बार की राष्ट्रीय कमेटी में मंत्री के पद पर विधान पार्षद और बेगूसराय से आने वाले रजनीश कुमार को जगह दी गई थी।रजनीश कुमार इसी समाज से आते थे लेकिन इस बार उनका भी पत्ता साफ हो गया। इनके जगह पर किसी दूसरे नेता को भी जगह नहीं मिली। वहीं पिछली बार रेणू देवी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था इस बार उनकी जगह पड़ोसी जिला मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है। बिहार में विधान सभा के चुनाव होने हैं ऐसे में संभावना थी कि बिहार के कई नेताओं को जगह मिलेगा लेकिन यहां तो जो थे उनकी जगह पर बिहार से किसी दूसरे नेता को भी मंत्री वाली लिस्ट में जगह नहीं दी गई। नई टीम में पार्टी के लिए समर्पित समाज के किसी नेता को जगह नहीं मिलने से चुनाव से पहले पार्टी के प्रति नाराजगी बढ़ सकती है और इसका खामियाजा बीजेपी कैंडिडेट्स को भुगतना पड़ सकता है।

देखें पूरी लिस्ट

Suggested News