बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

भागलपुर का भाजपा नेताओं ने मनाया स्थापना दिवस, जिले का गौरव वापस लाने का लिया संकल्प

भागलपुर का भाजपा नेताओं ने मनाया स्थापना दिवस, जिले का गौरव वापस लाने का लिया संकल्प

BHAGALPUR :  भागलपुर के ऐतिहासिक घंटा घर चौक पर भारतीय जानता पार्टी  के जिलाध्यक्ष रोहित पांडेय की अध्यक्षता एवं  कला संस्कृति प्रकोष्ठ की  प्रदेश प्रवक्ता श्वेता सुमन के संयोजन में भागलपुर का स्थापना दिवस मनाया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में रोहित पांडेय ने कहा कि स्थापना दिवस के अवसर पर हम सभी भागलपुर के नागरिक यह संकल्प लें कि पौराणिक काल से लेकर और हाल के दिनों तक जो भागलपुर का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है। कहीं न कहीं हमारे कर्तव्य भाव के कारण जो कमियां आई हैं उसे हम सभी लोग अपने  कर्तव्य परायणता से  पुनः हम सभी लोग मिलकर भागलपुर के इस गौरवपूर्ण काल को पुनः लायेंगे। यह स्थापना दिवस इस संकल्प का दिवस हो।इस अवसर पर बच्चों द्वारा भागलपुर की गौरव को दर्शाते हुए झांकी का आयोजन किया गया। 

जिसमे छोटे छोटे बच्चों ने पोशाक और रूप सज्जा  के माध्यम से अलग अलग महान विभूतियों को जीवंत किया। हर्षित पांडे,लकी, विद्या नन्ही ऋषभ, रोली,आलिया,नन्ही आदि बच्चे बच्चियों ने गंगा ,चंपा ,कर्ण ,तिलकमंझी ,इंद्र बिहुला ,बिशहरी, किसान, बुनकर आदि किरदारों में नजर आए। वही युवा कवि गौरव ,मंजीत सिंह किनवार, विपिन कुमार , प्यारे हिन्द ने अपने कविता गीत द्वारा भागलपुर का गौरव गान किया। वही श्वेता सुमन ने कार्यक्रम में अंगिका भाषा में भागलपुर गौरव गीत गाया व कार्यक्रम का संचालन किया।  तबले पर तबला वादक संदीप  संगत कलाकार रहे। पूरा परिसर , रंगोली , रंग बिरंगे गुब्बारे और जगमगाते दीपों  से जगमगा उठा। इस अवसर पर भाजपा के जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ता गण, भागलपुर के कई सामाजिक संगठन  एवं आम जानता ने इस दिवस को खूब धूम धाम से मनाते हुए अंग प्रदेश  भागलपुर के चतुर्दिक विकास में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने का संकल्प लिया। साथ ही आने वाले दिनों में उज्जवल एवं विकसित भागलपुर  स्मार्ट सिटी की कामना की।  

इस अवसर पर भागलपुर सांसद अजय मंडल, इंजीनियर शैलेंद्र,संतोष साह, अजीत घोष ,अभय बर्मन  ,प्रीती शेखर,पवन मिश्र ,तरुण घोष ,प्रणब दास, अभिनव सिंह ,पवन मिश्रा, श्वेता सिंह,किरण सिंह, राजकीशोर कसोधन, श्यामल मिश्रा,राजीव मुन्ना,प्रशांत विक्रम ,शशि मोदी,सुधीर भगत ,गौरव दास ,गुड्डू राय ,अमित पांडेय , सुषमा जी ,जीवन दास आदि शामिल रहे। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट

Suggested News