स्वच्छ भारत अभियान के तहत भाजपा नेताओं ने लगाया झाड़ू, मोदी सरकार के स्वच्छ भारत अभियान ने बदली लोगों की जिंदगी-भाजपा

नवादा-आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस अवसर पर नवादा रेलवे स्टेशन पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अनिल मेहता के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चला कर रेलवे परिसर की सफाई की गी. कार्यकर्ता सुबह ही झाड़ू लेकर निकल गए और रेलवे परिसर में पहुंच गए और वहां स्वच्छ भारत अभियान के तहत पूरे परिसर की सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया. जिला अध्यक्ष अनिल मेहता  ने कहा कि केंद्र की देश के पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर जिले में कई कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसकी शुरुआत स्वच्छता अभियान से कर दी गई है.

अनिल मेहता ने कहा कि  मोदी  सरकार बिना जाति-धर्म देखे लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दे रही है.जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि देश स्वच्छ रहे. इसके लिए जिला कार्यकारिणी अभियान भी चला रही है. कार्यकर्ता स्वच्छता के लिए अभियान चला रहे हैं, इसके साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार में सभी लोगों का विकास हो रहा है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए वह बौखला गई है. भाजपा सरकार में सभी को आवास, राशन, पेंशन, रसोई गैस, विद्युत कनेक्शन, किसानों को सम्मान राशि के साथ अन्य योजनाओं का बिना शुल्क के  लाभ दिया जा रहा है

 कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव पहुंचाने में जुटे हैं. अपने कार्यों के बल पर 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार भी पूर्ण बहुमत हासिल होगी और सरकार बनाएगी.

Nsmch
NIHER

बता दे कि इस अभियान के तहत तमाम लोग  रेलवे परिसर में झाड़ू लगाया. भाजपा के अरविंद गुप्ता, पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल, अभिजीत सिन्हा,तेज सिन्हा, जितेंद्र पासवान, रोशन कुमार आर्य, प्रोफेसर सुरेंद्र चौधरी, मनोज पचरा, सुधीर सिंह, राधेश्याम चौधरी, सूर्य नारायण गुप्ता, अभिषेक कुशवाहा, मुकेश कुमार, आदि लोग उपस्थित थे.

स्वच्छ भारत अभियान भारत सरकार द्वारा आरम्भ किया गया राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जिसका उद्देश्य गलियों, सड़कों तथा अधोसंरचना को साफ-सुथरा करना और कूड़ा साफ रखना है। यह अभियान 2 अक्टूबर, 2014 को आरम्भ किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी ने देश को दासता से मुक्त कराया, परन्तु 'स्वच्छ भारत' का उनका सपना पूरा नहीं हुआ। महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने सम्बन्धी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट सन्देश दिया था।

बता दें स्वच्छ भारत का उद्देश्य व्यक्ति, क्लस्टर और सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के माध्यम से खुले में शौच की समस्या को कम करना या समाप्त करना है. स्वच्छ भारत मिशन विसर्जन उपयोग की निगरानी के जवाबदेह तन्त्र को स्थापित करने की भी एक पहल सरकार ने 2 अक्टूबर 2019, महात्मा गांधी के जन्म की 150वीं वर्षगाँठ तक ग्रामीण भारत में 1.96 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 1.2 करोड़ शौचालयों का निर्माण करके खुले में शौंच मुक्त भारत (ओडीएफ) को हासिल करने का लक्ष्य रखा है.