बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीजेपी नेतृत्व अपने विधायक पर करे कार्रवाई, मंत्री श्रवण कुमार ने उठायी बड़ी मांग

बीजेपी नेतृत्व अपने विधायक पर करे कार्रवाई, मंत्री श्रवण कुमार ने उठायी बड़ी मांग

Patna: बीजेपी नेता द्वारा कोटा से बेटा लाने के मसले पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. इस बार सरकार में शामिल जदयू ने ही बीजेपी आलाकमान से बड़ी मांग की है. 

जदयू खेमे की तरफ से मंत्री श्रवण कुमार ने मोर्चा संभाल लिया है और बीजेपी नेतृत्व से मांग की है की जल्द से जल्द बीजेपी एमएलए अनिल सिंह पर कार्रवाई करनी चाहिए. मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि इस मुद्दे पर जब सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है तो बीजेपी नेता पर भी कार्रवाई होनी चाहिए.

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के हिसुआ से विधायक अनिल सिंह नवादा सदर के अनुमंडल अधिकारी के आदेश से 16 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक प्रतिबंधित अवधि में कोटा में फंसे बेटे को लाने को लेकर आदेश लिया था. इस मामले पर बीजेपी विधायक अनिल सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि मेरी बेटी कोटा में परेशान थी. मैं पहले पिता हूं, बाद में विधायक. इसलिए मैंने पिता का धर्म और कर्तव्य निभाया है. 

वहीं कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को वापस बिहार लाने का सीएम नीतीश कुमार ने यह कहकर विरोध किया था कि इससे लॉकडाउन का उद्देश्य सफल नहीं होगा.


Suggested News