बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

हिमाचल प्रदेश में हार गई भाजपा तो घट गई पेट्रोल डीजल की कीमत - अजीत शर्मा

हिमाचल प्रदेश में हार गई भाजपा तो घट गई पेट्रोल डीजल की कीमत - अजीत शर्मा

BHAGALPUR : केंद्र सरकार ने गुरुवार की देर शाम पेट्रोल व डीजल के कीमतों से लोगों को थोड़ी राहत दी है। केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये व डीजल पर 10 रुपये एक्साइज ड्यूटी घटा दिया है। इसके बाद बिहार सरकार ने भी 3.20 रुपया पेट्रोल पर और 3.90 रुपये डीजल पर वैट कम किया। इसको लेकर कॉंग्रेस विधानमंडल दल के नेता भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने कहा कि 2014 में जब युपीए की सरकार थी। 

तब पेट्रोल की कीमत 71 रूपये और डीजल की कीमत 55 रूपये के आसपास थी। जबकि क्रूड आयल की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में 105 डॉलर प्रति बैरल थी। आज 85 डॉलर प्रति बैरल है। उस समय पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 9 रूपये और डीजल पर 3 रूपये था। अब पेट्रोल पर 32 रूपये और डीजल पर 31 रूपये था। जिसमें 5 और 10 रूपये केंद्र सरकार ने घटाए हैं। 

जब सरकार हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में हार गई। तब पेट्रोल व डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाई। लेकिन अब जरूरत है कि उत्तरप्रदेश में भाजपा की सरकार नहीं बनने दी जाए तो पेट्रोल व डीजल की कीमतें पहले की तरह होंगी।

भागलपुर से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट 

Suggested News