बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दीप जलाने के बदले बीजेपी विधायक ने निकाला मशाल जुलूस,मोदी की अपील ताख पर

दीप जलाने के बदले बीजेपी विधायक ने निकाला मशाल जुलूस,मोदी की अपील ताख पर

News4nation desk : कोरोना के खिलाफ जंग में दिन-रात डॉक्टर, पुलिसकर्मी समेत तमाम वैसे लोग जो संकट की घड़ी में सेवा में जुटे है। उनके सम्मान और हौसलाअफजाई के लिए पीएम ने रविवार 5 अप्रैल को देशवासियों से अपने-अपने घरों की बिजली बंद कर दीप जलाने का आह्वान किया था। 

पीएम मोदी के इस आह्वान का देश की जनता ने पालन भी किया। रविवार को जैसे ही रात के नौ बजे देश के तमाम घर दीपों से जममगा उठे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा गया।

लेकिन एक-दो तस्वीरें ऐसी सामने आईं जिसने पीएम मोदी की नसीहत के साथ ही कोरोना वायरस के खतरे को भी ताक पर रख दिया। इसमें बीजेपी के एक विधायक भी शामिल रहें। 

दरअसल 5 अप्रैल की रात 9 बजते ही जहां पीएम मोदी से लेकर तमाम मंत्री और पूरा देश अपने-अपने घरों में दीये और मोमबत्तियां जला रहा था उसी वक्त तेलंगाना के बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने समर्थकों के साथ हाथों में मशाल लेकर सड़क पर उतर गए। 

राजा सिंह ने अपने समर्थकों के साथ मशाल जुलूस निकाला और गो बैक चीनी वायरस के नारे भी लगाए।

अपने इस कारनामे के दौरान वे भूल गए कि वे पीएम मोदी ने सिर्फ दीप जलाने का आह्वान किया था। न कि लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने को। 

पीएम ने अपने संबोधन में बार-बार कहा था कि दीप जलाने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन करें।  

Suggested News