बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP विधायक नीतीश मिश्रा का प्रयासः 'नार्थ अमेरिका मैथिल मंच' ने भेजे 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, पूर्व मंत्री ने 2 अस्पतालों को कराया उपलब्ध

BJP विधायक नीतीश मिश्रा का प्रयासः 'नार्थ अमेरिका मैथिल मंच' ने भेजे 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, पूर्व मंत्री ने 2 अस्पतालों को कराया उपलब्ध

DESK: बिहारमें कोरोना संकट जारी है। इस दौर में जनप्रतिनिधि लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। पूर्व मंत्री व बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा भी अपने क्षेत्र के अस्पताल में बेहतर चिकित्सीय सुविधा को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं। कोविड मरीजों के बेहतर इलाज में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सबसे जरूरी है। झंझारपुर से भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा के प्रयास से अनुमण्डल अस्पताल, झंझारपुर को 10 एवं विवेकानंद कैंसर अस्पताल, दरभंगा को 5 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराये गये। 

नीतीश मिश्रा के अनुरोध पर 'नार्थ अमेरिका मैथिल मंच' ने भेजे 15 कंसन्ट्रेटर

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर झंझारपुर के विधायक नीतीश मिश्रा के अनुरोध पर कैलिफ़ोर्निया में रजिस्टर्ड 'नार्थ अमेरिका मैथिल मंच' ,5132 DARTMOOR CIR, FAIRAAFIELD, CA USA द्वारा प्रदान किया गया है, जिसे सभी अंतर्राष्ट्रीय औपचारिकताएं पूरा करते हुए भारत लाने का कार्य दृष्टि संस्था के द्वारा किया गया है।

और 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जल्द मिलेंगे

नीतीश मिश्रा ने बताया कि कोविड के नियंत्रण व प्रभावी उपचार हेतु सभी अपने अपने स्तर से प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में  'नार्थ अमेरिका मैथिल मंच' द्वारा अभी 15 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया है। 10 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर जल्द ही दृष्टि संस्था के माध्यम से मिथिला क्षेत्र में उपलब्ध होगा। कुल 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर इस संस्था द्वारा दिया जा रहा है। विदित हो कि नार्थ अमेरिका मैथिल मंच मिथिला क्षेत्र के लोगों का एक वैश्विक मंच है जो इस आपदा के समय बढ़चढ़कर मिथिला क्षेत्र के लोगों की सेवा का कार्य कर रहा है। नार्थ अमेरिका मैथिल मंच की स्थापना वर्ष 2018 में मैथिली क्षेत्र के लोगों द्वारा कैलोफोर्निया में कई गयी थी। यह संस्था मिथिला की संस्कृति व परम्परा का प्रसार करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर रही है। पूर्व मंत्री ने इस नेक कार्य के लिए नार्थ अमेरिका मैथिल मंच एवं  दृष्टि संस्था का विशेष रूप से आभार प्रकट किया है।

Suggested News