बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BJP विधायक नीतीश मिश्रा का सवाल, सहरसा के मत्स्यगंधा झील की तरह झंझारपुर के 2 तालाबों का हो सौंदर्यीकरण

BJP विधायक नीतीश मिश्रा का सवाल, सहरसा के मत्स्यगंधा झील की तरह झंझारपुर के 2 तालाबों का हो सौंदर्यीकरण

पटनाः बिहार विधानसभा में आज बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा ने दो तालाबों के जीर्णोद्धार करने का सवाल उठाया। झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा ने सरकार से सवाल पूछा कि सहरसा के मत्स्यगंधा तालाब की तरह झंझारपुर में दो तालाबों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण हो। इस पर लघु जल संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सहरसा और झंझारपुर के तालाब में अंतर है। फिर भी हम टीम भेजकर जांच करायेंगे।

नीतीश मिश्रा का सवाल

बीजेपी विधायक नीतीश मिश्रा के सवाल पर लघु जल संसाधन मंत्री ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सहरसा के जिस मत्स्यगंधा तालाब का उदाहरण दिया जा रहा उसमें और झंझारपुर वाले तालाब में अंतर है। इस तालाब में अधिक पानी होने की वजह से परेशानी होगी। मंत्री ने कहा कि नीतीश मिश्रा जिस तालाब की बात कर रहे हैं उसके सत्तर फीसदी भाग में पानी है। तीस फीसदी हिस्सा सूखा है। जिस वजह से काम करने में दिक्कत है. फिर भी हम विशेषज्ञों की टीम भेजेंगे। इस पर प्रश्नकर्ता विधायक नीतीश मिश्रा ने बताया कि यह सही है कि तालाब में पानी रहता है। लेकिन तालाब के बाहरी हिस्सों का सौंदर्यीकरण तो किया ही जा सकता है। 


Suggested News